April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

चेक रिपब्लिक से आए उद्योगपति ने मेहरचंद पॉलिटेक्निक का किया दौरा

Share news

जालंधर ब्रीज: कारपेंटरी से संबंधित लघु टूल्स और अन्य हाई-क्वालिटी हैंड टूल्स बनाने वाली चेक रिपब्लिक की प्रसिद्ध कंपनी ‘फ़िन्नी’ के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर मार्सेल परगल्लर ने मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर का दौरा किया। उनके साथ उनके सुपुत्र भी उपस्थित थे।

मिस्टर मार्सेल का कॉलेज में स्वागत प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेटरी अजय गोस्वामी ने किया।

अपने दौरे के दौरान मिस्टर मार्सेल ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। उन्होंने लेक्चर थियेटर में चल रहे शैक्षणिक सत्र को देखा, प्रोजेक्ट पर काम कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और लाइब्रेरी, वर्कशॉप तथा ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज का अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरण और सुविधाएं देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए हैं। इस अवसर पर अजय गोस्वामी और प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने मिस्टर मार्सेल परगल्लर को सम्मानित भी किया।


Share news