
जालंधर ब्रीज: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने तीन नाबालिग लड़कियों को कपूरथला से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायत के आधार पर 20 फरवरी 2025 को थाना डिवीजन-8, जालंधर में एफ.आई.आर (नंबर 41, धारा 127 (6) बी.एन.एस.) में दर्ज किया गया था कि एक 9 वर्षीय लड़की को एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 21 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी राजेश पांडे पुत्र त्रिवेणी (निवासी पारा, थाना खेहरी घाट, जिला बहरीख, उत्तर प्रदेश) को कपूरथला से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने अपहृत 9 वर्षीय बालिका के साथ दो अन्य नाबालिग ल़डकियों को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मैडिकल जांच के बाद एफ.आई.आर. में पोक्सो अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत अतिरिक्त अपराध जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू