जालंधर ब्रीज: कोविड महामारी के मुश्किल समय के दौरान मरीज़ों को तुरंत एमरजैंसी सेवाएं मुहैया करवाना यकीनी बनाने के लिए 77 नयी ऐंबूलैंसें शुरू की जा रही हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री पंजाब, स. बलबीर सिंह सिद्धू ने दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने मोहाली से 15 बेसिक लाईफ़ स्पोर्ट (बीएलएस) ऐंबूलैंसों को हरी झंडी देने के उपरांत कहा कि सरकारी अस्पतालों में ऐंबूलैंसों की कमी को पूरा करने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 100 और ऐंबूलैंसें खरीदने को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव में 77 ऐंबूलैंसों का आर्डर दिया गया है, जिनमें से जिलों को पहले ही 17 एडवांस लाईफ़ स्पोर्ट (ए.एल.एस.) ऐंबूलैंसें दी जा चुकी हैं। यह एएलएस ऐंबूलैंसें सुरक्षा उपकरणों जैसे वैंटीलेटरस, डिफाईब्रिलेटरस, मल्टी-पैरा पेशेंट मॉनिटर, सक्कशन मशीन, नेबुलाईजऱज़ आदि के साथ पूरी तरह लैस हैं।
आज से 60 बीएलएस ऐंबूलैंसों की डिलीवरी प्रक्रिया शुरू की गई है और पहली 15 ऐंबूलैंसें कार्य में लगा दी गई हैं और बाकी अगस्त 2020 के अंत तक उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
कोविड महामारी के विरुद्ध लड़ाई में यह ऐंबूलैंसें काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं क्योंकि इनके ज़रिये गंभीर मरीज़ों को समय पर ज़रूरी स्वास्थ्य संस्थाओं में पहुँचाया जा रहा है। एमरजैंसी ऐंबूलैंसें शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनटों के अंदर अंदर निर्धारित स्थान पर पहुँच जाती हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस समय जब पंजाब में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है, इन नयी ऐंबूलैंसों से कोविड महामारी के विरुद्ध लड़ाई की कोशिशों को और बल मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि नयी एएलएस और बीएलएस ऐंबूलैंसें साँस और अन्य गंभीर बीमारी वाले मरीज़ों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगी।
जि़क्रयोग्य है कि मार्च से जुलाई, 2020 तक एंबुलेंस 108 के ज़रिये कोविड के साथ जुड़े 25177 मामलों का निपटारा किया गया, उन्होंने कहा कि नयी ऐंबूलैंसों के अलावा इस समय राज्य में 19 एएलएस और 223 बीएलएस ऐंबूलैंसें कार्यशील हैं जो कोई ज़रूरी स्थानों पर उपलब्ध हैं और 108 एमरजैंसी रिस्पांस सिस्टम (ईआरएस) से जुड़ी हुई हैं।
इस मौके पर पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के एम.डी. तनेगा कश्यप, डायरैक्टर डा. बलवंत सिंह और पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप