जालंधर ब्रीज: सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक (उत्तर क्षेत्र) श्रीमति देवप्रीत सिंह ने कहा है कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ विशेषतया प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक संभावना के विकास पर बल देती है। वह आज पत्र सूचना कार्यालय व रीजनल आऊटरीच ब्यूरो, चण्डीगढ़, सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी – NEP) 2020’ संबंधी आयोजित एक वैबीनार के दौरान भागीदारों को संबोधन कर रहे थे। इस नीति की मुख्य विशेषताएं को चिन्हांकित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति, समाज, देश व विश्व कल्याण हेतु हमारे देश की अमीर प्रतिभाओं व स्रोतों में बढ़ोतरी करने के लिए सार्वभौमिक उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सर्वोत्तम ढंग है।
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर स्थित ‘लर्निंग पाथस स्कूल’ के निदेशक रॉबिन अग्रवाल ने कहा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ अत्यंक वृहत विचार-विमर्श के पश्चात् तैयार की गई है तथा इस में जीवन के प्रत्येक वर्ग के लोगों के सुझावों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने इस नीति का संक्षिप्त विवरण देते हुए इस की कुछ ऐसी प्रमुख पहलकदमियों को चिन्हित किया जो शिक्षा के क्षेत्र की काया-कल्प कर देंगी।
चण्डीगढ़ के राजकीय कन्या मॉडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमति राज बाला ने विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा/स्थानीय भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यालयों में शिक्षा मध्य में छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी आएगी।
चण्डीगढ़ स्थित स्ट्राबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमति संगीता सेक्खों ने कहा कि स्कूलों की क्लस्टरिंग (ग्रुपिंग) से स्कूलों को जानकारी का आदान-प्रदान करने व समनव्य बिठाने में सहायता मिलेगी। श्रीमति सेक्खों ने कहा कि नीति क्रियान्वयन हेतु स्कूलों में करियर काऊँसलिंग विभाग व उपयुक्त मूल्यांकन रणनीति महत्त्वपूर्ण है।
एलएम थापर स्कूल ऑफ़ मैनेजमैन्ट के ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर डॉ. करमिन्द्र घुम्मन ने कहा कि शिक्षा की वर्तमान प्रणाली परीक्षा द्वारा संचालित है, जहां अभिभावक प्राप्त अंकों के आधार पर शिक्षा का मूल्यांकन करते हैं। उन्होंने आशा प्रकट की कि शिक्षित व जागरूक अभिभावक इस नीति के मुख्य संचालक होंगे।इस वैबीनार में लर्निंग पाथस स्कूल, एसएएस नगर व राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व स्ट्राबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल, दोनों चण्डीगढ़ के विद्यार्थियों ने इस वैबीनार में भाग लिया। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो, चण्डीगढ़ के निदेशक श्री आशीष गोयल ने इस वैबीनार का संचालन किया। यह सत्र पीआईबी, शिमला के सहायक निदेशक श्री हिमांशु पाठक द्वारा सभी भागीदारों का धन्यवाद करने से संपंन्न हुआ। सूचना व प्रसारण मंत्रालय के इस क्षेत्र के अन्य अधिकारियों ने इस वैबीनार में भाग लिया।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
ट्रैफिक समस्या के तुरंत समाधान के लिए डिप्टी कमिश्नर ने पी.ए.पी. चौक फ्लाईओवर का किया दौरा, एक सप्ताह के अंदर मांगा प्रस्ताव
ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में पंजाब पुलिस की बेहतरीन उपलब्धियां दर्ज; एक रजत और दो कांस्य पदक जीते