जालंधर ब्रीज: कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को अपनी सरकार के फ़ैसले का ऐलान करते हुए शहरी क्षेत्रों में पाबंदियाँ जारी रखने का फ़ैसला किया, जिसमें राज्य के सभी 167 म्युंसीपल कस्बों में हफ्ते के अंतिम लॉकडाउन और सितम्बर महीने के अंत तक समूह शहरों में रात 7 बजे से लेकर प्रात:काल 5 बजे तक कफ्र्यू भी शामिल है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यह फ़ैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 4.0 के दिशा-निर्देशों के अनुसार केंद्र सरकार के साथ बाकायदा सलाह-मशवरे के बाद में किया गया है।
राज्य भर में सभी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक एकत्रता, धरना प्रदर्शन और रोश मुजाहरों पर पाबंदी लगाती सी.आर.पी.सी की धारा 144 लागू रहेगी, जबकि विवाह और अंतिम संस्कार सम्बन्धी एकत्रता में क्रमवार 30 और 20 व्यक्ति ही जा सकेंगे। मुख्यमंत्री के हुक्मों के अनुसार म्युंसीपल क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को मुकम्मल कफ्र्यू रहेगा, जब कि व्यक्तियों की पंजाब के सभी शहरों की म्युंसीपल हदों में पूरे हफ्ते के दौरान शाम 7 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक सभी ग़ैर-ज़रूरी कामों के लिए यातायात पाबंदी के अंतर्गत रहेगी। इन पाबंदियों से लोक सेवा आयोग, बोर्डों, यूनिवर्सिटियों द्वारा ली जाने वाली प्रवेश और अन्य सब किस्म की परीक्षाओं के सम्बन्ध में विद्यार्थियों और अन्य को बाहर रखा गया है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ऐसे व्यक्तियों की यातायात में मदद करने के लिए जि़ला अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थानों को सभी दिन शाम 6.30 बजे तक खुले रखने की इजाज़त होगी, जैसे कि रैस्टोरैंट (मॉल्ज़ वालों समेत) और शराब के ठेके खुलेंगे। दिन / रात की बन्दिशें होटलों पर लागू नहीं होंगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जि़ला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन हिदायतों की सख़्ती से पालना यकीनी बनाई जाए। उन्होंने पुलिस को कहा है कि वह सी.आर.पी.सी. की धारा 144 के अंतर्गत किए हुक्मों का उल्लंघन के मामले में प्रबंधकों और हिस्सा लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करें। प्रवक्ता ने आगे स्पष्ट किया कि बन्दिशों की हालत के दौरान भी राष्ट्रीय और प्रांतीय मार्गों पर अंतरराज्यीय और राज्य के अंदर लोगों के आने-जाने के, ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं से सम्बन्धित गतिविधियों, बस, रेल गाड़ीयाँ और हवाई जहाज़ों के द्वारा अपनी मंजि़ल पर जाने वाले लोगों और माल उतारने और ले जाने के लिए आज्ञा होगी।
ज़रूरी सेवाओं में स्वास्थ्य, कृषि और इससे सम्बन्धित गतिविधियों, डेयरी और मछली पालन गतिविधियों, बैंक, ए.टी.एमज़, शेयर बाज़ार, बीमा कंपनियाँ, ऑनलाइन टीचिंग, सार्वजनिक सुविधाएं, सार्वजनिक परिवहन, मल्टीपल शिफ्टों में उद्योग, काम उद्योग, सरकारी और निजी कार्यालय आदि शामिल हैं। हफ्ते के अंतिम दिन/रात की बन्दिशों संबंधी विस्तार में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि ज़रूरी वस्तुओं के साथ सम्बन्ध रखने वालों को छोड़ कर दुकानों / मॉल्ज़ को सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6.30 बजे तक खोलने की इजाज़त होगी, परन्तु शनिवार और रविवार को सभी शहरों में यह बंद रहेंगे। ज़रूरी वस्तुओं से सम्बन्धित दुकानें हफ्ते के अंतिम दिनों (शनिवार और रविवार) में भी शाम 6.30 बजे तक ज़रूर खुल सकतीं हैं। वाहनों में सवारियों की सामथ्र्य पर लगाई गईं बन्दिशें लागू रहेंगी, जैसे कि चार पहिया वाहन में चालक समेत सिफऱ् 3 सवारियां बैठ सकती हैं और सभी बसों एवं सार्वजनिक परिवहन वाहन 50 प्रतिशत सामथ्र्य के साथ चलेंगे, जिनमें कोई भी व्यक्ति खड़ा होकर सफऱ नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए आदेशों की हिदायतों के अनुसार सरकारी एवं निजी कार्यालय इस महीने के अंत तक 50 प्रतिशत स्टाफ सामथ्र्य के साथ काम करेंगे, जिसका भाव किसी भी दिन 50 प्रतिशत से अधिक स्टाफ को दफ़्तर आने की आज्ञा न दी जाए। दफ्तरों के प्रमुख सरकारी दफ्तरों में आने वाले विज़ीटरों पर पाबंदी लगाएं और ऑनलाइन पंजाब शिकायत निवारण करने की व्यवस्था
(पी.जी.आर.एस.) का प्रयोग और अन्य ऑनलाइन तरीकों के द्वारा दफ्तरों में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के कम-से-कम संपर्क को प्रोत्साहित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालाँकि सबसे बुरी तरह प्रभावित पाँच शहरों अमृतसर, जालंधर, पटियाला, मोहाली और लुधियाना में दुकानें खोलने के सम्बन्ध में ढील के हुक्म दिए हुए हैं। इन शहरों में निर्धारित दिन ग़ैर- ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों को 50 प्रतिशत खोलने की शर्त अब हटा दी गई है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी