जालंधर ब्रीज: (रवि) कोविड -19 महामारी दौरान नशा तस्करों पर सख़्त निगरानी जारी रखते हुए , कमिशनरेट पुलिस ने आज एक ट्रक चालक को गिरफ़्तार करके 110 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। दोषी की पहचान बलविन्दर सिंह (45) गाँव रेलू माजरा, जिला रूप नगर के तौर पर हुई है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ -1 ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर परागपुर नज़दीक नाका लगाया और टीम की तरफ से होम्यूपैथिक दवाओं के साथ भरे ट्रक नं: (पी.बी.65 -ई. -7989) को रोका गया।
उन्होनें बताया कि ट्रक के चालक के पास से पूछताछ की गई तो पुलिस करमियें को कुछ शक हुआ, जिस पर ट्रक की तलाशी के लिए गई तो 110 किलो भार वाले छह प्लासटिक के बैग मिले ।
शुरूआती पूछताछ दौरान बलविन्दर ने बताया कि वह यह भुक्की राजस्थान से लाया है और पिछले दो सालों से नशे का कारोबार कर रहा था। श्री भुल्लर ने बताया कि बलविन्दर सिंह राजस्थान से दिनेश नाम के नशा तशकर के साथ जुड़ा हुआ है और उसकी मदद के साथ ही वह भुक्की लाता था।
उन्होनें बताया कि जालंधर में दाख़िल होने से पहले बलविन्दर की तरफ से दिनेश के बताए व्यक्ति को लुधियाना के डेहलों में नशों की खेप की स्पलाई की गई है और इस में से 100 किलो चूरा पोस्त किसी अन्य को स्पलाई किया जाना था और 10 किलो उसकी तरफ से स्वंय बेची जानी थी।
पुलिस कमिशनर ने बताया कि उसे एक क्विंटल नशें की स्पलाई के लिए 30,000 रुपए की मिलते थे।
श्री भुल्लर ने बताया कि दोषी ख़िलाफ़ एन.डी.पी.ऐस.एक्ट की धारा 15,61 और 85 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पुलिस ने उसे आगे की पूछताछ और नशें के नैटवर्क और दिनेश के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हिरासत में लिया जायेगा।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप