जालंधर ब्रीज: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित शुरू किए गए शैक्षिक मुकाबलों की श्रृंखला में आज पोस्टर बनाने के मुकाबले शुरू हो गए हैं। साढ़े पाँच महीने चलने वाले इन ऑनलाईन मुकाबलों में पोस्टर मेकिंग छठी प्रतियोगिता है और इससे पहले पाँच मुकाबले हो चुके हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार यह मुकाबले आज 14 सितम्बर को शुरू हो गए हैं और 19 सितम्बर तक चलेंगे।
इन मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी 19 सितम्बर रात 12 बजे तक अपने पोस्टर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर अपलोड कर सकते हैं। प्रवक्ता के अनुसार शबद गायन, काव्य उच्चारण, भाषण, हारमोनियम, तबला, ढोलक, तूम्बी, बाँसुरी, सारंगी, तानपूरा बजाने के मुकाबले हो चुके हैं। कविता उच्चारण के क्षेत्र में चालिस हज़ार से भी अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था और पोस्टर बनाने के मुकाबलों में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
यह मुकाबले 6 जुलाई से शुरू हुए थे, जो कि 21 दिसंबर 2020 तक चलेंगे। पोस्टर बनाने के मुकाबलों के बाद पेंटिंग बनाने, स्लोगन लेखन, सुंदर लेखन, पी.पी.टी. मेकिंग और पगड़ी बाँधने की रस्म के मुकाबले बाकी रह जाएंगे। यह मुकाबले सिफऱ् गुरू तेग़ बहादुर जी के जीवन, फलसफे, शिक्षाएं, वाणी और बलिदान से संबंधित हैं। इन मुकाबलों में सिफऱ् सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ही हिस्सा ले रहे हैं। सभी मुकाबले प्राईमरी, मिडल, सेकेंड्री तीन स्तरों पर यह मुकाबले करवाए जा रहे हैं।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप