April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

निर्भया मामले में दोषी पवन की क्यूरिटिव पिटिशन SC से खारिज, दया याचिका का विकल्प बाकी

Share news

जालंधर ब्रीज:(एजेंसी)निर्भया मामले के दोषियों की फांसी की सजा और करीब आ गयी है. दोषी पवन की भी क्यूरिटिव पिटिशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस एन वी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बैंच ने इसे खारिज करते हुए कहा कि इस में नया कुछ नहीं है. क्यूरिटिव खारिज होने के बाद दोषी पवन के पास राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल करने का एक और विकल्प बाकी है. वहीं, इस मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में डेथ वारंट पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई होनी है.

इससे पहले, तीन मार्च को फांसी की तारीख तय होने के बाद 28 फरवरी को पवन ने यह पिटिशन दायर किया था. इससे पहले, 17 फरवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों 3 मार्च को फांसी देने की तारीख सुनायी थी.

दोषी बचने की कर रहे हर कोशिश: चार दोषियों में तीन का विकल्प खत्म हो चुका है, एक दोषी पवन ने शनिवार को क्यूरिटिव पिटिशन दायर किया है, लेकिन इसके बावजूद दोषियों को फांसी नहीं दी जारही है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार अलग-अलग मामलों में फांसी देने की याचिका लगा रखी है, जिसपर 5 मार्च को फैसला आना है. दरअसल, दिल्ली प्रिजन रूल की धारा 836 के अनुसार, अगर किसी एक मामले में एक से अन्य दोषी है तो फांसी सभी को एक साथ ही दी जाएगी.


Share news