April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दूल्हे की अपहरण के बाद हत्या से मची सनसनी, रविवार को जानी थी बारात

Share news

जालंधर ब्रीज:(एजेंसी)मुजफ्फरनगर। रतनपुरी इलाके में शादी से दो दिन पहले दूल्हे को रात में गन प्वाइंट पर लेकर हुए अपहरण के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब युवक की गोली लगी लाश गाँव के बाहर पड़ी मिली। हत्या से पहले युवक को यातनाएं भी दिए जाने के निशान म्रतक के शरीर पर मिले है। सुबह 10 बजे बारात को गाज़ियाबाद के लिए रवाना होना था, मगर आज ही दूल्हे की हत्या हो गई। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी दिलशाद के पुत्र अब्दुल वहाब की शादी गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी नौशाद की बेटी के साथ तय हुई थी। जिसकी बारात कल रविवार 15 मार्च को गांव कलछीना जानी थी।

शुक्रवार सुबह करीब ढाई बजे अब्दुल वहाब अपने भाई इस्माइल के साथ अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था।


Share news