April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अभी जवान हूँ, आगामी चुनाव भी ज़रूर लड़ूंगा-कैप्टन अमरिन्दर सिंह सिद्धू कांग्रेस का हिस्सा, पार्टी में किसी के साथ भी बातचीत करने के लिए आज़ाद

Share news

जालंधर ब्रीज: कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सभी कयासों को एक तरफ़ करते हुए आज स्पष्ट किया कि वह राज्य के आगामी विधानसभा मतदान लाजि़मी तौर पर लड़ेंगे। अपनी सरकार के गठन की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर रखी प्रैस कॉन्फ्ऱेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए हलके लहजे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अभी भी पूरा जवान हूँ। क्या आप सोचते हो कि मतदान लडऩे के लिए मैं बूढ़ा हो गया?’’ पार्टी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदा भूमिका और रुतबे संबंधी पूछे जाने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी और टीम का हिस्सा हैं और किसी भी फ़ैसले पर हम उसकी इच्छाओं पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिद्धू को उस समय से जानते हैं, जब वह दो वर्षों के थे और उनका सिद्धू के साथ कोई निजी मसला नहीं है। श्री सिद्धू द्वारा पंजाब से सम्बन्धित मसले प्रांतीय लीडरशिप के पास उठाने की बजाय पार्टी की केंद्रीय लीडरशिप के पास उठाने संबंधी सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह पार्टी में किसी से कोई भी मुद्दा विचारने का स्वागत करते हैं। मध्य प्रदेश में घटे राजनैतिक घटनाक्रम को उनका अंदरूनी मसला बताते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस की केंद्रीय लीडरशिप ही कोई टिप्पणी कर सकती है जबकि उनका अधिकार क्षेत्र पंजाब तक सीमित है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दी जा रही बिजली सब्सिडी को अरविन्द केजरीवाल का नाटक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी की कोई तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि वहाँ से सरकार को न तो किसानों पर खर्चा करना पड़ता है और न ही पुलिस पर। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने क्रास सब्सिडी के ज़रिये बिजली की घरेलू दरें घटा दीं जबकि पंजाब सरकार पहले ही दिल्ली की अपेक्षा अधिक बिजली सब्सिडी दे रही है।


Share news