April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

1 अप्रैल से प्रति लीटर दूध की कीमत में ₹3 की बढ़ोतरी होगी-खालसा डेरी वेलफेयर सोसाइटी

Share news

जालंधर ब्रीज: (रवि) खालसा डेरी वेलफेयर सोसाइटी डेरी कंपलेक्स जमशेर खास में जालंधर के प्रधान बलविंदर सिंह संधू की अगवाई में मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें फैसला लिया गया है कि 1 अप्रैल से घरों में सप्लाई होने वाले दूध प्रति लीटर की कीमत में ₹3 की बढ़ोतरी होगी इसके पीछे कारण पेट्रोल डीजल के बढ़े रेट में पशु खुराक रेट में हुई बढ़ोतरी माना जा रहा है ।


बलविंदर सिंह ने बताया है कि पेट्रोल डीजल के रेट आसमान छूने के कारण पहले रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के रेट बढ़ गए थे यही कारण है कि उन्हें भी दूध के रेट बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा ।


मीटिंग में उपस्थित दूध कारोबारियों का कहना है कि पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने से पहले ही पशु चारा समेत पशु खुराक ज्यादा कीमत पर मिल रहे हैं ऐसे में लेबर का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है जिसके चलते रेट बढ़ाना पड़ा। इस मौके पर प्रधान बलविंदर सिंह संधू ,अश्विनी कपूर जनरल सेक्टरी, अमनदीप सिंह चेयरमैन ,बलविंदर चोपड़ा उपप्रधान, बंटी कपूर प्रेस सेक्रेटरी और समूह कमेटी के मेंबर मौजूद थे।


Share news