April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 12.71 करोड़ के पार

Share news

जालंधर ब्रीज: दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत दिए जा रहे कोविड-19 टीकों की कुल संख्या 12.71 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

आज सुबह 7 बजे तक जारी अंतरिम रिपोर्ट के तहत 18,83,241 सत्रों के माध्यम से टीके की कुल 12,71,29,113 डोज (10,96,59,181 पहली डोज और 1,74,69,932 दूसरी डोज) दी गईं। इसमें पहली डोज लेने वाले 91,70,717 एचसीडब्ल्यू और दूसरी डोज लेने वाले57,67,657 एचसीडब्ल्यू, 1,14,32,732 एफएलडब्ल्यू (पहली डोज), 56,86,608एफएलडब्ल्यू (दूसरी डोज), 60 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वाले4,66,82,963 और दूसरी डोज लेने वाले 47,04,601 लाभार्थी तथा 45 से 60 वर्ष तक उम्र के 4,23,72,769 (पहली डोज) और 13,11,066 (दूसरी डोज) लाभार्थी शामिल हैं।


Share news