April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ज़िला प्रशासन ने गेहूँ की उचित खरीद और कोविड प्रोटोकाल की पालना को यकीनी बनाने के लिए जी.ओ.जीज़ को भी मैदान में उतारा

Share news

जालंधर ब्रीज: ज़िले की सभी मंडियों में खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग के साथ पूरा करने और कोरोना वायरस की रोकथाम को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन ने गार्डियनस आफ गवर्नेंस (जी.ओ.जीज़) को भी मैदान में उतार दिया है।

ज़िला प्रमुख गार्डियनज़ आफ गवर्नेंस, मेजर जनरल (रिटा.) बलविन्दर सिंह ने बताया कि ज़िले की सभी मंडियों में बड्डी व्यवस्था में तैनात 150 जी.ओ.जीज़ की तरफ से फ़सल की खरीद और कोविड -19 सुरक्षा सावधानियों की पालना सम्बन्धित प्रशासन को रोज़ाना की फीडबैक देने के कार्य को यकीनी बनाया जा रहा है, जिससे किसानों को बिना किसी असुविधा के फ़सल की खरीद और लिफ्टिंग के काम को पूरा किया जा सके और कोविड प्रोटोकालो की पालना को भी यकीनी बनाया जा सके।

उन्होनें बताया कि अनाज मंडियों में कोरोना वायरस की रोकथाम के उदेश्य से जी.ओ.जीज़ को पल्स आक्सीमीटरज़, थर्मल सकैनरज़, एन 95 मास्क और हैंड सनीटाईज़रज़ दिए गए हैं। उन्होनें बताया कि थर्मल सकैनरों के साथ मंडियों में दाख़िल होने वाले किसानों, मज़दूरों सहित अन्यों के शरीर के तापमान की जांच और पल्स आक्सीमीटरों के द्वारा आक्सीजन स्तर की जांच को यकीनी बनाया जा रहा है ,जिससे शक के आधार वाले  कोविड -19 मामलों को दूसरे से अलग किया जा सके और उनको समय पर स्वास्थ्य आधिकारियों की तरफ से इलाज सुविधाएं दी जा सकें। इसके इलावा जी.ओ.जीज़ की तरफ से प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्क और सैनेटाईज़र खरीद प्रक्रिया में जुटे आधिकारियों, किसानों, आढतियों, मज़दूरों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

दूसरे तरफ़ किसानों ने कोविड -19 महामारी के कारण ज़िला प्रशासन द्वारा मंडियों में किये गए योग्य खरीद प्रबंधों पर जहाँ सतुंष्टी व्यक्त की वहीं मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए तैनात जी.ओ.जीज़ की तरफ से निभाए जा रहे अहम रोल की भी प्रशंसा की है।

भोगपुर की मंडी में अपनी गेहूँ की फ़सल बेचने पहुँचे किसान गुरमीत सिंह निवासी ढड्डे सनौरे ने कहा कि वह अपनी 50 क्विंटल फ़सल मंडी में बिक्री के लिए ले कर आया था, जिसकी सरकारी आदेशों अनुसार तुरंत खरीद कर ली गई और उसको मंडी में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा।

एक अन्य किसान मनिन्दर सिंह निवासी सैदपुर, जो कि शाहपुर की मंडी में अपनी फ़सल ले कर आया था, ने बताया कि मंडी में गेहूँ लाने के बाद फ़सल की बोली हो गई। उसने मंडी में महामारी से किसानों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से किये प्रबंधो पर भी सतुंष्टी व्यक्त की  और जी.ओ.जीज़ की तरफ से कोविड सुरक्षा सावधानियों की पालना को यकीनी बनाने के लिए निभाई जा रही भूमिका को भी सराहा है।


Share news