April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राज्य में कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 5 नए मामले सामने आए हैं

Share news

जालंधर ब्रीज: कोविड-19: पंजाब
1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 789
2 जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 789
3 अब तक पोज़ेटिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 38
4 मृतकों की संख्या 01
5 नैगेटिव पाये गए मरीज़ों की संख्या 480

6 रिपोर्ट का इन्तज़ार है 271
7 स्वस्थ्य हुये 01

राज्य में कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 5 नए मामले सामने आए हैं।
3 मामले एसबीएस नगर से  हैं। वे पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में हैं।
1 मामला जालंधर से है। वह पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में हैं।
1 मामला एसएएस नगर से है। वह पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में हैं।

अमृतसर में दाखिल मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वह अब स्वस्थ्य है।
इन सभी मामलों से सम्बन्धित सभी नज़दीकियों को क्वारांटाईन किया गया है और यह सब निगरानी अधीन हैं। इन मामलों के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं।


Share news