February 19, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पतंगबाजी के दौरान थोड़ी सी लापरवाही हो सकती है भारी : डॉ. रंजीत सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज: बसंत के आगमन के साथ ही लोगों में पतंगबाजी का चलन बढ़ जाता है। नतीजतन, थोड़ी सी लापरवाही से पतंगबाजी के दौरान दुर्घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में सिविल सर्जन डॉ. रणजीत सिंह ने बच्चों और अभिभावकों से बच्चों द्वारा पतंगबाजी के दौरान उपस्थित रहने और पतंगबाजी के लिए मजबूत पतंग के लालच में चाइना डोर का इस्तेमाल न करने में सावधानी बरतने की अपील की ।

सिविल सर्जन ने बताया कि आमतौर पर पतंगबाजी के दौरान डोर बिजली की लाइन में फंस जाता है और बच्चे उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा, बच्चे कभी-कभी पतंगों के लालच में छतों से गिर जाते हैं। ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वह पतंगबाजी के दौरान बच्चे के साथ मौजूद रहने और उन्हें समझाएं कि अगर दरवाजा किसी बिजली के तार से उलझ जाए तो उसे बचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

किसी भी छत या जगह पर न जाएं जहां पतंगबाजी के लिए बिजली का खंभा या तार गुजरता हो। बच्चों को यह भी बताएं कि कटे हुए पतंगे के पीछे दौड़ने से उनका एक्सीडेंट हो सकता है। माता-पिता की जागरूकता और समझ से ही बच्चों को ऐसे हादसों से बचाया जा सकता है।

डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि पतंगबाजी के लिए चीनी डोर के इस्तेमाल पर सरकार ने रोक लगा दी है लेकिन इसे अब भी गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है. यह डोर सिंथेटिक/प्लास्टिक से बना है और बहुत मजबूत और अविनाशी/न टूटने योग्य है। यह डोर कांच, लोहे आदि की परत से ढका हुआ है जो इसे बहुत तेज और खतरनाक बनाता है। यह डोर पतंग उड़ाने वालों के शरीर के अंगों, हाथों और उंगलियों को तुरंत काट देता है।

इससे राहगीर और दोपहिया वाहन चालक घायल हो सकते हैं। ऐसे मामलों में, चीनी डोर विक्रेताओं से जनहित में चीनी डोर बेचने से परहेज करने का आग्रह किया है।


Share news