November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

वोटर जागरुकता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से करवाया जा रहा है राहगीरी प्रोग्राम

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की जागरुकता संबंधी स्वीप गतिविधि के अंतर्गत फूड स्ट्रीट होशियारपुर में राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन 25 मई शाम 7 बजे किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के योग्य वोटरों को 1 जून को मतदान के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि राहगीरी प्रोग्राम में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रोग्राम के अलावा अलग-अलग मनोरंजक व ज्ञानवर्धक गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान चुनाव संबंधी विषयों को लेकर क्विज प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा आम जनता की भी अलग-अलग माध्यम से हिस्सेदारी करवाई जाएगी। उन्होंने जिला वासियों को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा और अपील की कि वे 1 जून को अपने मतदान का जरुर प्रयोग करें।


Share news