April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नशे के खिलाफ ‘आप’ की बड़ी योजना: पंजाब को 5 जोनों में बांट बनाया गया ‘नशा मुक्ति मोर्चा’, हर इलाके में चलेगा अभियान!

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब से नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। मंगलवार को नशे को लेकर पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब को पांच जोन में बांटकर नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए ”नशा मुक्ति मोर्चा” नाम से एक स्पेशल कमेटी का गठन किया है।

आप नेता और पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान को माझा जोन का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। नयन छाबड़ा को दोआबा का, जगदीप जग्गा को मालवा ईस्ट, चुसपिंदर सिंह चहल को मालवा वेस्ट और सुखदीप सिंह ढिलवां को मालवा सेंट्रल जोन का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता बलतेज पन्नू को जागरूकता अभियान कमेटी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। 

पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ में आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कमेटी के सभी सदस्यों के साथ इस मुद्दे को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब से नशा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक पंजाब से नशा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, हमारी यह लड़ाई चलती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘युद्ध नशयां विरूद्ध’ को अभूतपूर्व सफलता मिली है। हजारों की संख्या में ड्रग्स तस्कर और अपराधी पकड़े गए। हजारों लोगों पर एफआईआर हुई और अवैध भूमि पर कब्जा कर बनाई गई दर्जनों संपत्तियों को ध्वस्त किया गया।

अरोड़ा ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार ने डिमांड और सप्लाई दोनों पर अंकुश लगाने के दोहरी रणनीति के साथ काम किया। एक तरफ नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की गई और दूसरी तरफ नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा मुक्ति केन्द्रों में अच्छे ढंग से ईलाज कराया गया और नशे से निकलने के लिए उन्हें हर तरह का सहयोग किया गया।

अब पार्टी ने अपने स्तर पर यह जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत कमेटी से जुड़े लोग पंजाब के सभी घरों तक पहुंच करेंगे और कैंपेन व अन्य तरह के अभियान चलाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे। 

अमन अरोड़ा ने बताया कि अभियान से संबंधित नियमित जानकारी के लिए एक ऑफिशियल प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा जिसके माध्यम से कमेटी के कामों और नतीजों को बताया जाएगा। अरोड़ा ने कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारे साथी इस काम को सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे।

अरोड़ा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों में लुधियाना में इसकी घोषणा भी कि थी कि आने वाले दिनों में वह मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी कैबिनेट मंत्री व विधायक एवं पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जाएंगे और जागरूकता अभियान चलाएंगे। 


मैंने पंजाब से लेकर कनाडा तक करीब 15 साल नशे के खिलाफ अभियान चलाया, खुशकिस्मत हूं कि पार्टी ने मुझे इस कमेटी का हिस्सा बनाया – बलतेज पन्नू

मीडिया को संबोधित करते हुए बलतेज पन्नू ने कहा कि कोई भी मुहिम तब तक सफल नहीं समझी जा सकती जब तक आम लोगों की उसमें भागीदारी सुनिश्चित न हो। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हमारा मकसद यही है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमलोगों की भागीदारी बढ़ाई जाए ताकि यह एक जन आंदोलन बन सके।

पन्नू ने कहा, “मैंने करीब 15 साल ड्रग्स के खिलाफ काम किया है और पंजाब, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया तक जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। अलग-अलग जगहों पर इस मुद्दे पर मैंने कई डिबेट में भी हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए। इसको लेकर हमने पंजाब में ‘जिंदगी जिंदाबाद’ मुहिम भी शुरू की थी। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि पार्टी ने मुझे इस महत्वपूर्ण कमेटी का हिस्सा बनाया।”


Share news

You may have missed