November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमन अरोड़ा द्वारा लोक संपर्क अधिकारियों को सरकार और जनता के दरमियान मज़बूत कड़ी के तौर पर काम करने की हिदायत

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से चलाईं जा रही विभिन्न लोक भलाई स्कीमों का प्रचार करने के साथ- साथ सरकार और जनता के दरमियान एक मज़बूत कड़ी के तौर पर काम करें।

यहाँ हैडक्वाटर पर तैनात पी. आर. ओज़ और ए. पी. आर. ओज़ के साथ पंजाब भवन में अपनी पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से जा रही नयी पहलकदमियों और प्रयासों की जानकारी समय पर लोगों तक पहुंचायी जाये। उन्होंने फीडबैक विधि को और मज़बूत करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। कैबिनेट मंत्री ने दो हफ़्तों बाद विभाग के कामकाज की समीक्षा करने का भी फ़ैसला किया। 

पी. आर. ओज़/ ए. पी. आर. ओज़ को संबोधन करते हुए कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों की तरफ से किये जाते सभी ऐलानों, भलाई स्कीमों और अन्य सरकारी हुक्मों को जल्द से जल्द सरकार के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया जाये जिससे जानकारी समय पर लोगों तक पहुँच सके।

सूचना के प्रसार की नवीनतम प्रौद्यौगिकी की अथाह संभावनाओं का लाभ उठाने पर ज़ोर देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि लोक संपर्क विभाग को लोक भलाई स्कीमों और सरकारी हुक्मों के बारे राज्य के दूर- दराज़ के इलाकों तक जानकारी फैलाने के लिए स्थानीय स्तर पर भी बुनियादी ढांचा स्थापित करने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए ।सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव श्री गुरकिरत किरपाल सिंह ने मंत्री को भरोसा दिया कि सरकार की प्राप्तियों की सोशल मीडिया कवरेज को यकीनी बनाने साथ-साथ सरकारी ऐलानों, हुक्मों और भलाई स्कीमों की जानकारी लोगों तक पहुँचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। 

मीटिंग में डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क सोनाली गिरी, मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रमुख सचिव और अतिरिक्त डायरैक्टर सन्दीप सिंह गडा़, डिप्टी डायरैक्टर इशविन्दर सिंह ग्रेवाल, मनविन्दर सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Share news