April 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अतिरिक्त उपायुक्त(एडीसी) मेजर अमित सरीन ने सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की

Share news

जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय सिविल अस्पताल लुधियाना में आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त(एडीसी जगराओं) मेजर अमित सरीन ने कहा कि उपायुक्त (डीसी) सुरभि मलिक के निर्देशों के तहत आज जिला स्तरीय समारोह के माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और अब लगातार स्वास्थ्य जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे ।

उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को आयुष्मान योजना के तहत कवर करने के लिए नए कार्ड बनाने के लिए 17, 23 और 30 सितंबर को कैप का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य संस्थानों में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा और यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को संपन्न होगा।


Share news