
जालंधर ब्रीज: राजस्व विभाग के कामकाज में और अधिक कुशलता लाने के उदेशय से अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर अमित सरीन ने गुरुवार को अधिकारियों को पटवारियों और कान्नूगों के कामकाज का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को पटवारियों और कान्नूगो के काम का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि विभाग के प्रदर्शन में सुधार हो सके और लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने जिले में किए गए तबादलों की जानकारी देते हुए कहा कि जालंधर जिले में निर्धारित समय सीमा के अन्दर संपतियों का अधिक से अधिक इंतकाल और पैडेंसी को कायम रखा गया है, जिसमें से केवल 2187 इंतकाल पैंडिग है, जो कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। उन्होंने अधिकारियों को पैंडिग तबादलों के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि जीरो पैंडेसी सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन तबादलों का निपटारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया ताकि सबसे कम पेंडैंसी रहे ।
उन्होंने स्टैंप रिकवरी का जायजा लेते हुए कहा कि राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए वसूली पहल के आधार पर करने को कहा।इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने अदालती मामलों, विशेषकर तकसीम मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को पहल दी जाए और उनका निपटारा जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा राजस्व रिकार्ड की अपडेशन, राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

More Stories
बोलने, सुनने और देखने में असमर्थ बच्चे अब दिव्यांग नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा से समाज को प्रभावित करने में सक्षम हैं – डॉ. बलजीत कौर
कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लहरा हलके के 9 सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित
विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड ने चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को 80,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा