September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने प्रशिक्षण स्टाफ को चुनाव सम्बन्धित सभी गतिविधियां समय सारणी अनुसार समय पर शुरू और पूरी करने के आदेश दिए

Share news

जालंधर ब्रीज: विधान सभा चुनाव के चलते ज़िला प्रशासन की तरफ से आज इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ई.वी.एम.) के संचालन सम्बन्धित एक और विशेष प्रशिक्षण करवाया गया, जिस दौरान सभी ज़िला नोडल अधिकारियों, ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों, सैक्टर अधिकारियों और ई.वी.एम मास्टर ट्रेनरों को विस्थारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िले के 9 हलकों में कुल 45 मास्टर ट्रेनर (हर हलके में 5) और 181 सैक्टर अधिकारी तैनात किए गए थे। फिल्लौर विधान सभा हलके में 23, नकोदर में 22, शाहकोट में 21, करतारपुर में 25, जालंधर पश्चिमी में 18, जालंधर केंद्रीय में 12, जालंधर उत्तरी में 19, जालंधर छावनी में 20 और आदमपुर हलके में 21 सैक्टर अधिकारी तैनात है। घनश्याम थोरी ने बताया कि आज के प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव डियूटी पर तैनात सभी आधिकारियों /कर्मचारियों को उनकी ज़िम्मेदारी से जानकार करवाना थी ,जिससे जिले के सभी पोलिंग बूथों पर वोटिंग प्रक्रिया को बिना किसी समस्या के सुचारू ढंग के साथ पूरा किया जा सके।

ईवीऐम /वीवीपैट की हलका अनुसार बाँट सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि फिल्लौर हलके को रिज़र्व यूनिट सहित कुल 291 बैलट यूनिट, 291 कंट्रोल यूनिट और 315 वीवीपैट यूनिट दिए गए है। इसी तरह नकोदर हलके को 303 बैलट यूनिट, 303 कंट्रोल यूनिट और 328 वीवीपैट यूनिट अलाट किये गए है, जबकि शाहकोट को 300 बैलट यूनिट, 300 कंट्रोल यूनिट और 325 वीवीपैट मशीनें दी गई है। करतारपुर हलके में 274 बैलट यूनिट और 274 कंट्रोल यूनिट और 297 वीवीपैट अलाट की गई है, जबकि जालंधर पश्चिमी में 220 बैलट यूनिट और 220 कंट्रोल यूनिटों के इलावा 238 वीवीपैट मशीनें दी गई है।

इसी तरह जालंधर केंद्रीय हलके को 228 -228 बैलट और कंट्रोल यूनिट के साथ 247 वीवीपैट मशीनों दी गई है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जालंधर उत्तरी हलके को 236 -236 बैलट और कंट्रोल यूनिट अलाट किये गए है, जबकि 255 वीवीपैट दी गई हैं। जालंधर छावनी और आदमपुर हलकों में हर किसी को 261 -261 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के इलावा दोनों हलकों में 283 वीवीपैट मशीनें अलाट की गई है।

इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास)-कम -अधिक ज़िला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने सभी सैक्टर अधिकारियों को पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग टीमों और पोलिंग सामग्री को यकीनी बनाने के इलावा सभी पोलिंग स्टेशनों पर अन्य ज़रुरी प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि सभी रिपोर्ट समय पर भेजी जाए।

बैठक में दूसरों के इलावा सहायक कमिशनर (यू.टी.) ओजस्वी अलंकार, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Share news