September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने सतगुरु कबीर जी के प्रकाश उत्सव की तैयारियाँ और प्रबंधों का लिया जायज़ा

Share news

जालंधर ब्रीज अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) अमित सरीन ने आज सतगुरु कबीर जी के प्रकाश उत्सव की तैयारियों और प्रबंधों का जायज़ा लिया, जहाँ उन्होंने नगर निगम जालंधर के अधिकारियों को सतगुरु कबीर चौक के सुन्दरीकरन के इलावा फ़ाल्तू घास की कटाई, वृक्षों की छंगायी, सड़कों की मुरम्मत सहित अन्य ज़रुरी प्रबंधों को यकीनी बनाने के आदेश दिए।

अपने दौरे दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने नगर निगम के अधिकारियों को तुरंत इस चौक के सुन्दरीकरन के लिए अभियान शुरु करने के लिए कहा ,जिससे इस को नयी नुहार दी जा सके। उन्होंने बताया कि अन्य कामों के इलावा चौक में फ़र्श की टाईलों को बदला जाना है। उन्होंने बताया कि सतगुरु कबीर मंदिर को जाती मुख्य नकोदर सड़क की मुरम्मत का काम भी जल्दी शुरू किया जा रहा है।

अमित सरीन ने सम्बन्धित विभागों को स्पष्ट कहा कि सौंपे गए कामों को निर्धारित समय में पूरा करन में कोई कमी बाकी न छोड़ी जाये। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की अनावश्यक देरी सहन नहीं की जायेगी और कोताही करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण माँगा जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रकाश उत्सव की तैयारियाँ को प्राथमिकता दी जाये जिससे समागम को सभ्यक ढंग से पूरा किया जा सके। इस मौके सतगुरु कबीर मुखिया मंदिर प्रबंधक समिति के मैंबर राकेश भक्त, रजिन्दर कुमार, राजेश कुमार, सतीश बिल्ला आदि मौजूद थे।


Share news