जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच अमन कुमार [ 74 रन जस्ट 24 बॉल 4 /4 ७/6 और 2 विकेट 9 रन देकर ] पंकज [ 78 रन सिर्फ 27 बॉल 5 /4 8 /6 ] केशव कौशिक 46 आशीष मदान 2 /6 के शानदार खेल की बदौलत मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल ने आज से शुरू हुए अन्तर मिनिस्ट्री क्रिकेट टूर्नामेंट में मिनिस्ट्री ऑफ़ कोल् टीम को 182 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से विवेक सिंह 28 रनो की पारी खेली दिन के दूसरे मैच में विक्की तंवर 4 विकेट 1 रन देकर और 13 रन के शानदार खेल की बदौलत मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स ने सी जी ए टीम को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की आज के तीसरे मैच में आश्विन 82 रन सतेंदर मालिक 56 अशोक कुमार 3 /16 सतेंदर मालिक 2 /3 के शानदार खेल की बदौलत मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर मिनिस्ट्री ने मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्निकल टीम को 82 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से दिनेश बैद 91 रनो की शानदार पारी खेली
प्रदीप साहू की शानदार खेल से दिल्ली ऑडिट ने अन्तर मिनिस्ट्री का उद्घाटन मैच जीता
आईपीएल खिलाडी प्रदीप साहू के शानदार खेल [ 46 नॉट आउट और 3 /26 ]सुनील रावत 3 /6 के एस राणा 4 /13 दिल्ली रणजी ट्रॉफी प्लेयर प्रियांशु विजयरान 39 नॉट आउट के शानदार खेल की मदद से दिल्ली ऑडिट टीम ने आज से शुरू हुए अन्तर मिनिस्ट्री क्रिकेट टूर्नामेंट में मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफ़्फ़ैर्स टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से अंकित ने 25 रनो की शानदार पारी खेली युथ अफ़्फ़ैर्स = 93 आल आउट इन 19 ओवर अंकित 25 प्रदीप साहू 3 /26 के एस राणा 4 /13 सुनील रावत 3 /6 दिल्ली ऑडिट == 97 फॉर 2 इन 9 ओवर प्रदीप साहू 46 नॉट आउट प्रियांशु विजयरान 39 नॉट आउट
More Stories
बर्लटन पार्क को स्पोर्टस हब के तौर पर विकसित करने के लिए जालंधर प्रसाशन वचनबद्ध: डिप्टी कमिश्नर
सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली
खेड़ा वतन पंजाब दीया 2024 ब्लॉक स्तरीय मुकाबले आज से करीब 5400 खिलाड़ी भाग लेंगे