जालंधर ब्रीज: नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में आजादी के अमृतकाल में मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ग्राम सुनारिया में अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता खाटू श्याम युवा क्लब के अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा की गई। अमृत कलश यात्रा के दौरान घरों से मिट्टी व चावल इकट्ठा किए गए। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया अमृत कलश यात्रा ग्राम स्तर पर 30 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत घर-घर से मिट्टी व चावल कलश में एकत्रित किये जाएंगे। इस मौके पर खाटू श्याम युवा क्लब के मनीष कुमार यादव, रविंद्र, श्रवण, इंदरजीत, राकेश, पवन, संजय, विकास आदि मौजूद रहे।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी