November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमृतसर पुलिस द्वारा नशा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश; 3 किलो हेरोइन, 9 लाख रुपए ड्रग मनी समेत चार व्यक्ति गिरफ़्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 3 किलो हेरोइन और 9 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 4 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।  

यह जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर, लोहगढ़ के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, अमृतसर के गाँव होशियार नगर के निवासी रशपाल सिंह, अमृतसर की वरयाम सिंह कॉलोनी के निवासी गौरव उर्फ काली और दुरग्याना आबादी, अमृतसर के निवासी साहिल कुमार उर्फ मंथन के तौर पर हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी इन्नौवा कार (पी.बी. 11ए.एक्स.7843) को भी ज़ब्त किया है, जिसमें वह हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे।  

सी.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ठोस सूचनाओं के आधार पर डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और ए.डी.सी.पी. सिटी-3 अभिमन्यु राणा की निगरानी अधीन सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन अमृतसर के पीछे स्थित गोल बाग़ के क्षेत्र में विशेष पुलिस चैकिंग के दौरान चारों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह अपनी इन्नौवा कार में हेरोइन की खेप पहुँचाने जा रहे थे।  

सी.पी. भुल्लर ने बताया कि गिरफ़्तार मुलजिम रशपाल सिंह पहले ही अमृतसर ग्रामीण और तरन तारन में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के दो आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और ड्रग सप्लायरों, डीलरों और उनके खरीददारों के समूचे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए मुलजिमों द्वारा अब तक हासिल की गई नशीले पदार्थों की खेपों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  

जि़क्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी थाना डी डिविजऩ अमृतसर में एन.डी.पी.एस एक्ट की धाराएं 21-सी, 27-ए और 29 के अंतर्गत एफआईआर नं. 143 तारीख़ 10-12-2023 दर्ज है।

अमृतसर पुलिस ने हथियारों के अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश; 13 पिस्तौलों समेत एक व्यक्ति काबू

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरु की गई मुहिम के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हथियारों के अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इस तस्करी गिरोह के एक प्रमुख मैंबर को अमृतसर के गाँव भैणी के क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी आज यहाँ सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दी।  
गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ कालू (28) निवासी गाँव भुल्लर जि़ला तरनतारन के तौर पर हुई है। गिरफ़्तार मुलजिम अलग-अलग जिलों में एनडीपीएस एक्ट और मार-पीट से सम्बन्धित कम से कम आठ आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस टीम द्वारा उसके पास से .32 बोर के 13 पिस्तौलें और 26 मैगज़ीनों समेत दो जिंदा कारतूस बरामद करने के अलावा उसकी हुंडयी आई-20 कार भी ज़ब्त की गई है।  

सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब में आपराधिक तत्वों को सप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश से ग़ैर- कानूनी हथियारों की तस्करी किए जाने सम्बन्धी मिली गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत सिंह विर्क, एसीपी वैस्ट कमलजीत सिंह औलख के नेतृत्व में सीआईए-2 की पुलिस टीम ने विशेष मुहिम चलाकर गाँव भैणी, थाना छेहरटा, अमृतसर से उक्त मुलजिम को काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ़्तार किए गए मुलजिम ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश से 35,000 रुपए में एक पिस्तौल खरीद कर पंजाब में 50,000 रुपए में बेचता था। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों द्वारा इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने, हथियारों की खरीद और सप्लाई की श्रृंखला को तोडऩे के लिए जांच जारी है।

इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 273 तारीख़ 10-12-2023 को शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के अंतर्गत थाना छेहरटा, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।


Share news