जालंधर ब्रीज: ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत में स्थित केंद्रीय विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक खेल सम्मेलन का आयोजन ग्रुप केंद्र के परेड मैदान में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण नांदल,विशेष अतिथि महेंद्र कुमार उप-महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ, प्रमाल सिंह कमांडेंट , संजीव कुमार सह-कमांडेंट, सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी गण एवं प्रसिद्ध क्रिकेटर कृष्ण मलिक जी थे l
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों द्वारा और प्राचार्य अमन गुप्ता द्वारा पौधे देकर ग्रीन वेलकम किया गया l विद्यालय के स्काउट और गाइड दल और चारों सदनों द्वारा परेड मार्च किया और अतिथियों को सलामी दी गई l कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा भव्य योगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l खेल कार्यक्रम में छात्र-छात्र कबड्डी,छात्रा खो-खो,100 मीटर (छात्र -छात्रा) 200 मीटर (छात्र-छात्रा) 400 मीटर छात्र रिले रेस का फाइनल हुआ l मुख्य अतिथि श्री प्रवीण नांदल जी ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के समक्ष अपनी बॉडीबिल्डिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया l
अतिथियों के द्वारा वार्षिक खेल दिवस पर सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया l सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टैगोर हाउस को प्रथम,अशोका हाउस को द्वितीय और शिवाजी हाउस को तृतीय स्थान की रनर ट्रॉफी प्रदान की गई l उप-महानिरीक्षक जी ने अपने भाषण में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को समान महत्व देने पर जोर दिया l
मंच संचालन राकेश कुमार एवं प्रियंका अग्रवाल ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण,दीपक, हरि दर्शन, हरजीत,सुमन,डिंपल,सतीश,नीरज,निधि,सीता,रोहतास,राजेश,नीतू आदि विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ विद्यालय के वॉलिंटियर्स छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा l
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी