November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

हाजीपुर में नशा विरोधी प्रोग्राम आयोजित,नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत : विजय सांपला

Share news

जालंधर ब्रीज: हाजीपुर में भारत गौरव, नेशनल यूथ डेवलपमेंट सेंटर व भारत विकास परिषद द्वारा सांझें तौर पर एक नशा विरोधी प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला द्वारा विशेष तौर पर शिरकत की गई। इस मौके सांपला ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव एवं इसकी रोकथाम के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ नशेड़ी व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार व् समाज पर भी बुरा प्रभाव डालता है। उन्होंने हाजीपुर में नशा विरोधी प्रोग्राम करने वाली सभी संस्थाओं का दिल से धन्यवाद किया तथा कहा कि लोगों में जागरूकता फ़ैलाने से भी नशे को पूरी तरह से ख़तम करने की कोशिश की जा सकती है। वहीं उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की।

इस अवसर पर दविंदर बबली, अमित धनोया, नेशनल यूथ डेवलपमेंट सेंटर से प्रदीप पलाहा, संजीव जख्मी, विक्रांत भूषण, नीतीश कुमार, सुरिंदर सिंह, प्रिंसिपल मोहनलाल खोसला, जगदीश लाल जी, मंगतराम, डिंपल, अजय नमोली, जगपाल सिंह, धर्मपाल, गुरदयाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सचिंदर कुमार, सुभाष, अर्जित, सुरजीत, अमृत, विजय शेट्टी, रेणुका भाटिया, राहुल कुमार, रोशन, अश्वनी नंगल, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार मुकेरिया, विकास मुकेरिया, विजय शर्मा,अश्वनी शर्मा, विक्की, सागर डोगरा, गुरुदेव, हनी, राजेश वर्मा, अश्वनी नंदन, सेठी सुरेंद्र पाल, पवन कुमार, अजय कुमार, जगदीश सिंह, विनोद कुमार, नंबरदार अश्वनी कुमार, मास्टर कपिल, लाडी हाजीपुर व विजय हाजीपुर विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Share news