February 7, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग ने एपीजे ज़ेनिथ (2023) इंटर स्कूल मल्टी इवेंट मीट में हासिल की ओवरऑल ट्रॉफी

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस में एपीजे ज़ेनिथ (2023) इंटर स्कूल मल्टी इवेंट मीट करवाई गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। छात्रों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इन प्रतिस्पर्धाओं में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के छात्रों ने अध्यापक पवन कुमार और चंदन मान के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल ट्रॉफी हासिल की। सांस्कृतिक गतिविधियों में सोलो डांस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, सा रे गामा (लाइट वोकल इंडियन) प्रतियोगिता में तीसरा स्थान, स्टैंडिंग कॉमेडी प्रतियोगिता में पहला स्थान और वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।

बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की दो टीमों ने भाग लिया। पहली टीम ने पहला स्थान और दूसरी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। एल ए एन गेमिंग प्रतियोगिता में टीम दूसरे स्थान पर रही। विज्ञान प्रदर्शनी में भी स्कूल की दो टीमों ने भाग लिया, पहली टीम ने पहला स्थान और दूसरी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पॉवर पॉइंट, फास्टेस्ट मैथमैटिशियन, प्रोग्रामिंग स्किल, बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल टीमों ने पहला स्थान हासिल करके ओवरआल ट्रॉफी (एपीजे जैनिथ 2023) को स्कूल के नाम पर दर्ज किया। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए और स्कूल का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी।


Share news