April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) चरण 2.0 के लिए करें आवेदनः कमिश्नर नगर निगम

Share news

जालंधर ब्रीज: कमिश्नर नगर निगम डा. अमनदीप कौर ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर की सीमा में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है या जो कच्चे मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओऱ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) चरण 2.0 के तहत ऐसे परिवारों को अपनी मालिकाना जमीन पर नया/पक्का घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिसमें से डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार और एक लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

      कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि योग्य लाभार्थी नगर निगम होशियारपुर कार्यालय, कमरा नंबर 37 में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संपर्क करके योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://pmavmis.gov.in/PMAYMIS2 2024/PmayDefault.aspx पर भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान जरुरी दस्तावेजों में पूरे परिवार के आधार कार्ड की प्रति, पूरे परिवार के वोटर कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति, रजिस्ट्री/असेसमेंट की प्रति (लाल लकीर के अंदर की संपत्तियों के लिए)/टी.एस.1 एवं बिजली, पानी, सीवरेज बिल संबंधी पटवारी व तहसीलदार की रिपोर्ट, लाभार्थी की 2 पासपोर्ट साइज फोटो (एक पारिवारिक फोटो सहित), आय प्रमाण पत्र, यदि प्लॉट अनाधिकृत कॉलोनी में है, तो प्लॉट के रेगुलर होने का प्रमाण, मौजूदा मकान/प्लॉट की फोटो, शपथ पत्र, लाल कापी (यदि बनी हो – विशेषकर मजदूरों की), लाभार्थी एवं उसके परिवार की शैक्षिक योग्यता व पेशे की जानकारी, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।


Share news