November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

रेल कोच फैक्ट्री में अप्रैंटिस मेला बुद्धवार को

Share news

जालंधर ब्रीज: तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब की तरफ से कल तारीख़ 21 -04 -2022 को रेल कोच प्रशिक्षक फैक्ट्री (RCF), कपूरथला में एक अप्रैंटिसशिप मेला लगाया जा रहा है। इस बार अप्रैंटिसशिप मेलो में अलग -अलग ट्रेड के कुल 550 पद है। आज इस मेलो के प्रबंधों बारे ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो स्कलि डिवैल्पमैंट और प्रशिक्षण अधिकारी नीलम महे, प्रिंसिपल सरकारी आई.टी.आई शक्ति सिंह, रोज़गार जनरेशन स्किल डिवैल्पमैंट और प्रशिक्षण अधिकारी जीवनदीप सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी डा वरुण जोशी, शामिल हुए।

इस बारे जानकारी देते बताया गया कि मेले में भाग लेने वाले आवेदक आन -लाईन रजिस्ट्रेशन साथ-साथ कुछ अन्य दस्तावेज़ जैसे कि पंजाबी में भरा ऐपलीकेशन फार्म, दसवीं का सर्टिफिकेट, ITI सर्टिफिकेट (NCVT), ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से जारी किया रजिस्ट्रेशन कार्ड, जाति सर्टिफिकेट, सिविल सर्जन की तरफ से जारी किया अपंग सर्टिफिकेट ( यदि लागू हो), आधार कार्ड, 2पासपोर्ट साईज़ फोटो, कोविड -19 वैकसीनेशन सर्टिफिकेट, पूर्व सैनिको के लिए डिसचार्ज बुक्क आवशयक हैं। इस रोज़गार मेले वाले और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, कपूरथला या 94633 -65283, 94634 -58931 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।


Share news