
जालंधर ब्रीज: सेना भर्ती कार्यालय, अंबाला ने जनरल ड्यूटी, तकनीकी और ट्रेड्समैन पदों के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की गई थी और परिणाम अब आधिकारिक ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने परिणामों के लिए वेबसाइट देख सकते हैं और दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवार, जिनका रोल नंबर उपरोक्त वेबसाइट पर प्रकाशित परिणाम में लिखित है, उन्हें आगे के दस्तावेज़ीकरण के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अंबाला कैंट में नीचे दी गई तारीखों पर सुबह 09:00 बजे रिपोर्ट करना होगा:
- अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी): AMB_HAR_AMB_AVGD_2024_100048 से AMB_HAR_AMB_AVGD_2024_101600 तक रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को 22 मार्च 2025 को रिपोर्ट करना है।
- अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी): AMB_HAR_AMB_AVGD_2024_101617 से AMB_HAR_AMB_AVGD_2024_104465 तक रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को 24 मार्च 2025 को रिपोर्ट करना है।
- अग्निवीर (तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन): AMB_HAR_AMB_AVTT_2024_100019 से AMB_HAR_AMB_AVTT_2024_100153 तक रोल नंबर वाले उम्मीदवार और AMB_HAR_AMB_AVTDT_2024_100012 से AMB_HAR_AMB_AVTDT_2024_100265 को क्रमशः 25 मार्च 2025 को रिपोर्ट करना आवश्यक है।
सभी चयनित उम्मीदवारों को – 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट, एडमिट कार्ड, उपरोक्त दस्तावेजों की दो फोटोकॉपी और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर से संबंधित दस्तावेज लाने अनिवार्य होंगे।
More Stories
भारतीय सेना चिकित्सा कोर के 261वें स्थापना दिवस पर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल को मिला पुरस्कार
सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
जिले में बाल एवं बंधुआ मजदूरी के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई : सहायक श्रम आयुक्त