जालंधर ब्रीज: पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल की ओर से पराली प्रबंधन अभियान संबंधी जिले के अलग-अलग ब्लाकों के गांवों में जागरुकता व प्रशिक्षण कैंपों व प्रर्दशनियों के अंतर्गत गतिविधियां की गई। इसी कड़ी में गांव अजनोहा में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डिप्टी डायरेक्टर(प्रशिक्षण) डा. मनिंदर सिंह बौंस ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर की ओर से पराली प्रबंधन के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान माहिलपुर ब्लाक में गांव अजनोहा को अपनाया गया था। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शुरु किए गए पराली प्रबंधन अभियान के अंतर्गत व ब्लाक माहिलपुर, होशियारपुर के किसानों दूरदर्शी सोच व मेहनत के चलते ब्लाक माहिलपुर में पिछले कई वर्षों के मुकाबले 40 प्रतिशत के करीब पराली को आग लगाने के मामले कम हुए हैं।
इस संबंधी उन्होंने समूह किसानों की प्रशंसा भी की। डा. बौंस ने इसके साथ ही धान की पराली प्रबंधन के बाद बुआई गेहूं वाले खेतों के खुराकी व नदीन प्रबंधन के बारे में तकनीकी जानकारी दी व रबी की फसलों गेहूं, आलू व गोभी सरसों के सर्वपक्षीय कीट प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
सहायक प्रोफेसर(कृषि इंजीनियरिंग) डा. अजैब सिंह ने पराली प्रबंधन व मानक गुढ़-शक्कर उत्पादन के जरुरी बिंदु सांझे किए व सहायक प्रोफेसर(पशु विज्ञान) डा. कंवरपाल सिंह ढिल्लों ने सर्दियों में पशुओं की संभाल व खुराकी प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कृषि विकास अधिकारी डा. हरप्रीत सिंह ने विभागीय गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला व पराली प्रबंधन अभियान में ब्लाक माहिलपुर के किसानों के भरपूर सहयोग का धन्यवाद किया।
कैंप में गांव अजनोहा के लंबड़दार गुरमुख सिंह, हरविंदर सिंह खालसा, इंद्रप्रीत सिंह रवि, जसकरन सिंह, टहल सिंह, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कृषि संबंधी अपनी शंकाओं संबंधी माहिरों से विचार चर्चा की। अंत में गांव अजनोहा व पंजौड़ में पराली प्रबंधन के बाद सुपर सीडर व स्मार्ट सीडर मशीनों से बीजी गेहूं के खेतों का दौरा कर निरीक्षण भी किया गया।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी