April 17, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नशे के खिलाफ जागरूकता सैमिनार,नशा किसी समस्या का समाधान नहीं: ऋषभ भोला

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के समर्थन में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज, लाडोवाली रोड के एनएसएस विभाग के विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता विषय पर एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन किया।

सैमिनार के दौरान आईपीएस ऋषभ भोला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए युवाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में आगाह किया तथा उनसे इस बुराई को मिटाने के लिए नशे के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आजकल युवा वर्ग समस्याओं से बचने के लिए नशे की ओर आकर्षित हो रहा है, जो एक खतरनाक प्रवृत्ति है। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इस बारे में सभी को जागरूक करना आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी राजू सोनी ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर ऐसे विषयों पर चर्चा करनी चाहिए, जिससे लोगों को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किया जा सके। बहुउद्देशीय समाज सेवी संस्था दिशादीप के संस्थापक एवं प्रमुख एसएम सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सामूहिक सहयोग एवं दृढ़ संकल्प के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक दौर में है और नशे के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है।

इससे पहले कॉलेज के ओएसडी प्रो. कमलेश सिंह दुग्गल ने बाहर से आए अतिथियों का स्वागत किया। बाद में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नशे से मुक्ति के लिए इस तरह के सैमिनार समय की मांग है। उन्होंने कहा कि यद्यपि सरकारी स्तर पर नशे के उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है, लेकिन व्यक्तिगत और संस्थागत स्तर पर भी ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस विभाग के इंचार्ज डॉ. लखवीर सिंह, दिशा दीप संस्थान के वाइस चेयरमैन तरसेम जालंधर, सिविल अस्पताल से सीनियर मेडिकल अफसर हरमन किरणदीप कौर, कैप्टन जसविंदर सिंह, प्रिंस निंजा, राजवीर सिंह, सुरिंदर भारती, डॉ. सोनिया कुंद्रा, डॉ. मनदीप कौर आदि भी उपस्थित थे।


Share news

You may have missed