November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बलबीर सिंह सिद्धू ने 160 उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Share news

जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज 160 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव श्री हुस्न लाल विशेष तौर पर मौजूद रहे।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की घर घर रोजग़ार योजना के अंतर्गत आज 160 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

इसमें 102 रेडीओग्राफर, 52 ओटी असिस्टेंट और 6 ईसीजी टैक्नीशियन शामिल हैं। विभाग अधीन सभी नियुक्तियाँ मेरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग के साथ की जा रही हैं।स. बलबीर सिंह सिद्धू ने स्वस्थ्य विभाग द्वारा नये नियुक्त किये गए स्टाफ और उनके पारिवारिक सदस्यों को बधाई दी और उनको इमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जि़म्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रणाली की शाख़ा में सुधार लाया जायेगा और लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और शानदार सेवाएं निभाने वाले स्टाफ को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान स्वस्थ्य विभाग के स्टाफ ने पूरी जि़म्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई है और शानदार प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।

स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में घर-घर रोजग़ार मुहिम अधीन लगभग 6000 नौकरियाँ दी गईं, जिसमें रेगुलर आधार पर 249 माहिर डॉक्टर, 375 मैडीकल अफ़सर, 35 डैंटल अफसरों के अलावा पैरा मैडीकल और अन्य स्टाफ शामिल है। इसके अलावा एन.एच.एम. अधीन स्पैशलिस्ट, पैरा मैडीकल और अन्य स्टाफ की भर्ती की गई है। आगामी 4 महीनों में लगभग 4000 और नियुक्तियाँ की जाएंगी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री हुस्न लाल ने नव-नियुक्त स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए स्वागत कहा। उन्होंने कहा कि सभी की मेरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग के साथ नियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को काफ़ी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है और यह बीमारी अभी ख़त्म नहीं हुई है और रोज़ाना सैंकड़ो मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथों को समय समय पर धोने और सामाजिक दूरी बनाने के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाये।इस मौके पर बाबा बकाला से विधायक स. संतोख सिंह भलाईपुर, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. मनजीत सिंह, डायरैक्टर कोऑपरेटिव बैंक मोहाली श्री हरकेश चंद और अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Share news