November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मोदी सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षित और मुफ्त स्वदेश वापसी सुनिश्चित करे : भगवंत मान

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने यूक्रेन में फंसे पंजाबियों और उनके रिश्तेदारों की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर ‘9877847778’ जारी किया है। शुक्रवार को मान ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर यूक्रेन में फंसे लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों के हजारों छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे है। उनके माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण करीब 20,000 भारतीय वहां फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकांश छात्र हैं। भगवंत मान ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी से यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को मुफ्त और सुरक्षित वापस लाने की मांग की और कहा कि इस मामले के प्रति केंद्र सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है। पहले, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के ढीले रवैए के कारण यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के माता-पिता की शिकायतों पर अमल करने में देर हुई और फिर निजी एयरलाइंस कंपनियों द्वारा हवाई टिकट का किराया तीन गुना के कारण हजारों साल छात्र वापस अपने देश नहीं लौट सके।


Share news