February 11, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भगवंत मान द्वारा राज्य के पहले दौरे पर आए भारत के चीफ़ जस्टिस का स्वागत

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज भारत के चीफ़ जस्टिस एन.वी. रमना का पवित्र नगरी पहुँचने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जस्टिस एन.वी. रमना को गुलदस्ता भेंट कर राज्य के पहले दौरे पर आने के लिए उनका स्वागत किया। भगवंत मान ने कहा कि भारत के चीफ़ जस्टिस और उनके परिवार के पंजाब दौरे के दौरान पंजाब के लोक विशेष रूप से समूची राज्य सरकार उनके स्वागत के लिए तत्पर है। उन्होंने भारत के चीफ़ जस्टिस को राज्य द्वारा प्यार के प्रतीक के रूप में श्री हरमन्दिर साहिब का मॉडल भी दिया।

इस मौके पर पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस वी.के. भावरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ए.वेणु प्रसाद, कमिश्नर जालंधर डिविजऩ वी.के. मीना, डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सूदन, पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह, जि़ला और सैशन जज श्रीमती हरप्रीत कौर रंधावा और अन्य भी उपस्थित थे।


Share news

You may have missed