
जालंधर ब्रीज: पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भगवंत मान की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा, “मान सरकार के ऐसे बयान उनकी मानसिकता को साफ तौर पर बयां कर रहे हैं। मान ने राहुल गांधी के खिलाफ जो कुछ भी कहा है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। इन बयानों से साफ है कि भगवंत मान अब भाजपा सरकार की “ट्रोल आर्मी” का हिस्सा बन गए हैं, जो दूसरों पर आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं जानते।”
भगवंत मान को भाजपा का एजेंट बताते हुए सिद्धू ने कहा, “पहले हमारे अन्नदाताओं को सीमाओं से उठाना, किसानों की मांगों को खारिज करना और अब विपक्षी दलों के नेताओं पर बेबुनियाद बयानबाजी, ये सब बातें साफ तौर पर दिखा रही हैं कि भगवंत मान किस तरह भाजपा और नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और रही बात ‘नेतृत्व’ की तो जिस पार्टी के मुख्यमंत्री के हाथ में खुद दिल्ली का रिमोट कंट्रोल हो, वह नेतृत्व को लेकर बयानबाजी कैसे कर सकती है? भगवंत मान सिर्फ भाजपा और केजरीवाल के इशारों पर नाच रहे हैं, राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।”
सिद्धू ने भगवंत मान को लेकर आगे कहा, “हाल ही में मान ने विधानसभा में कहा था कि वह अमित शाह की सहमति के बिना इस प्रस्ताव को पारित नहीं करवा सकते, जिससे साफ पता चलता है कि वह अब भाजपा के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। नशे से लड़ने के नाम पर घरों पर बुलडोजर चलाना, किसानों पर कार्रवाई करना और अब राहुल गांधी पर बेबुनियाद बयानबाजी करना, इन सब बातों से साफ होता है कि भगवंत मान ने किस तरह भाजपा के तौर-तरीके अपना लिए हैं और उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।”
राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए सिद्धू ने कहा, “राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जो हमेशा गरीबों और युवाओं के हितों के लिए लड़ते रहे हैं। उन्होंने देश के युवाओं और लोगों को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की। लेकिन मान सरकार ने क्या किया? इसने पंजाब के लोगों को लूटा, उनसे झूठे वादे किए और पंजाब को कर्ज में डुबो दिया।”
सिद्धू ने मांग की, “भगवंत मान को राहुल गांधी के खिलाफ अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अनावश्यक बयानबाजी करने के बजाय राज्य में बिगड़ते हालात पर ध्यान देना चाहिए।”
More Stories
1500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने नशा विरोधी अभियान में भाग लेके एकजुटता दिखाई
पंजाब पुलिस द्वारा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए क्यूआर कोड प्रमाणिकता की शुरुआत
जिला नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र की क्षमता में होगी वृद्धि: डिप्टी कमिश्नर