April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भुपिन्दर सिंह ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर के तौर पर पद संभाला

Share news

जालंधर ब्रीज: 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी भुपिन्दर सिंह ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब के नए डायरैक्टर के तौर पर पद संभाल लिया है। डायरैक्टर ने आम आदमी और सरकार के दरमियान एक पुल के तौर पर काम करने के साथ-साथ राज्य सरकार की लोक हितैषी नीतियों को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने को सुनिश्चित बनाने के लिए विभाग की महत्ता पर ज़ोर दिया।

उन्होंने मौजूदा आधुनिक युग की माँगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों की लोगों तक अधिक से अधिक पहुँच को सुनिश्चित बनाने के लिए सोशल मीडिया की महत्ता पर भी ज़ोर दिया।  

भुपिन्दर सिंह, जो बिजली विभाग के विशेष सचिव का पद भी संभाल रहे हैं, ने विभाग के अधिकारियों और अन्य स्टाफ को सरकार की लोक हितैषी पहलों का प्रचार करने में कोई कसर बाकी न छोडऩे के लिए एकजुट होकर काम करन के लिए कहा।


Share news