September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भाजपा संगरूर लोकसभा उप-चुनाव के लिए है पूरी तरह तैयार: अश्वनी शर्मा

Share news

जालंधर ब्रीज: 23 जून को होने वाले संगरूर लोकसभा उप-चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने संगरूर लोकसभा के अधीन आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने हेतु तूफानी दौरा कर वहां के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। अश्वनी शर्मा ने इन बैठकों में जहाँ इन विधानसभा क्षेत्रों के मौजूदा राजनीतिक हालातों का जायजा लिया, वहीं पदाधिकारियों से सुझाव लिए तथा संगठन की और मजबूती हेतु तथा चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि पार्टी संगरूर लोकसभा उप-चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तथा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का देश की जनता को किया गया संबोधन अश्वनी शर्मा ने संगरूर में बैठकों के दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के संग बैठ कर देखा तथा सुना। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के किसानों के लिए शुरू की गई ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत भेजी जाने वाली 2000 रुपए की सम्मान निधि की 11वीं किश्त जारी किए जाने का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पार्टी की तरफ से तथा पंजाब के किसानों भाईयों की तरफ से आभार व्यक्त किया। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा आज केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश की जनता को संबोधित किया गया था, जिसका सीधा प्रसारण देश के सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में किया गया।

अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार ने किसान सम्मान निधि के रूप में पंजाब के 17,56,246 किसान भाईयों के खातों में 3,53,71,26,000 रुपये की 11वीं किस्त भेजी है। शर्मा ने कहा कि पंजाब के कुछ किसानों का अभी तक पंजाब सरकार द्वारा पंजीकरण नहीं किया गया है, जिसके परिणाम-स्वरूप केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के लाभ से वंचित हैं। पंजाब सरकार द्वारा शेष बचे किसानों को भी जल्द से जल्द पंजीकृत किया जाना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की योजनाओं के तहत ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 6000 रूपये वार्षिक सीधे किसानों के खातों में दिए जा रहे हैं, नीम कोटिड यूरिया दिया, किसान क्रैडिट कार्ड दिए, फसल बिमा योजना दी, MSP को 1.5 प्रतिशत बढ़ाया, किसान को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की आज़ादी दी, DAP खाद में 50 प्रतिशत सब्सिडी दी, किसानों की फसलों की सीधी अदायगी उनके खातों में भेजी, आज किसानों को MSP से ज्यादा कीमत मिल रही है। किसान अपनी फसल कहीं भी अपनी मर्जी से बेचने के लिए आज़ाद है।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने तथा देश व समाज के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्यरत्त है।


Share news