April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आज नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर शेरगिल अपने पिता, माता, पत्नी और बेटी के साथ मौजूद थे।

भेंट के बाद, शेरगिल ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। एक भावुक संदेश में उन्होंने लिखा,”परिवार सहित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री जी ने मेरे पूरे परिवार को जिस स्नेह और सम्मान से नवाज़ा, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। बच्चों की मासूमियत, बड़ों की बुद्धिमत्ता और एक युवा कार्यकर्ता के दिल से जुड़ने की उनकी क्षमता वास्तव में प्रेरणादायक है।”

प्रधानमंत्री की परिवर्तनकारी नेतृत्व शैली की सराहना करते हुए उन्होंने आगे लिखा: “प्रधानमंत्री जी ने अपने कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि से भारत की तक़दीर और तस्वीर बदल दी है। पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के प्रति उनका अटूट स्नेह उनके हर शब्द और कार्य में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है।”

जयवीर शेरगिल ने अंत में प्रधानमंत्री से प्राप्त मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए गहन कृतज्ञता व्यक्त की।

यह मुलाकात प्रतीकात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो भाजपा नेतृत्व और उभरती हुई पार्टी आवाज़ों जैसे शेरगिल के बीच बढ़ते संवाद तथा पार्टी के जमीनी जुड़ाव और क्षेत्रीय पहुंच पर बल को दर्शाती है।


Share news