April 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर मेहर चंद पॉलिटेक्निक में रक्तदान शिविर

Share news

जालंधर ब्रीज: शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 94वें शहीदी दिवस के अवसर पर मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री महिंदर पाल भगत ने किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। कॉलेज के कई स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान किया। पिम्स अस्पताल, जालंधर की टीम ने कुल 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री महिंदर पाल भगत ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और विद्यार्थियों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन द्वारा हर साल शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले इस रक्तदान शिविर की सराहना की।

इस शिविर का संपूर्ण प्रबंधन मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के एनएसएस यूनिट के समन्वयक दुर्गेश कुमार द्वारा किया गया। इस आयोजन में सामाजिक संस्था “पहल” (NGO) का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान विक्रमजीत सिंह, गगनदीप, अजय दत्ता और राजीव शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Share news