November 10, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मोदी के राज में पंजाब और देश के बॉर्डर सुरक्षित: राजनाथ सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज: श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा के पक्ष में कुराली की दशहरा ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित विशाल रैली में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर पंजाब की जनता को धोखा देने के लिए निशाना साधा। 

रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश की तरह पंजाब में भी मोदी की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व के कारण पंजाब और देश के बॉर्डर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारत आज विश्व में उस मुकाम पर है जहां सभी देश हमें सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और हमारे दुश्मन देश की तरफ नजर उठाने की जुर्रत नहीं करते। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चिंता मत करो, बहुत जल्द पीओके को भी वापस ले आएंगे।

सिंह ने कहा, भारत की ताकत, प्रतिष्ठा और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंक की फैक्ट्रियों को खत्म नहीं कर सकता तो हम मदद देने को तैयार हंै।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के दुश्मनों को न केवल अपनी सीमाओं के भीतर बल्कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना बॉर्डर के उस पार जाकर भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करेगी। राजनाथ सिंह ने भारत को विश्व शक्ति के रूप में उभरने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि 2014 में देश का रक्षा निर्यात लगभग 600-800 करोड़ रुपये था, आज यह 31,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है और अगले पांच वर्षों में, हम इसे 50,000 करोड़ रुपये से अधिक ले जाने की उम्मीद करते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कथित चीनी घुसपैठ पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी देश हमारी एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर चीन भी गड़बड़ करेगा तो उसे भी करारा जवाब देने में देश की सेना सक्षम है।  

रक्षा मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब की जनता से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब की भलाई के लिए भाजपा का जीतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा पंजाबियों ने हर पार्टी को आजमा लिया है लेकिन उन सभी ने पंजाब की जनता को धोखा दिया है इसलिए एक मौका मोदी को दें। रैली के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया। पूरा पंडाल ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोषों से गूंज रहा था। आज की रैली की खास बात यह रही कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग राजनाथ सिंह को सुनने के लिए आए हुए थे। 


Share news