November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नगर निगम की ओर से 2023-24 के लिए 7501.65 लाख रुपए का बजट पास: मेयर सुरिंदर कुमार

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम होशियारपुर की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए 7501.65 लाख रुपए का बजट पास किया गया है जो कि पिछले वर्ष के बजट से करीब 15 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी मेयर सुरिंदर कुमार ने डा. बी. आर. अंबेदकर मीटिंग हाल नगर निगम में बजट संबंधी आयोजित समूह पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन लता सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, निगम इंजीनियर कुलदीप सिंह, लेखाकार रजिंदर कुमार व नगर निगम के समूह अधिकारी व पार्षद बैठक में उपस्थित थे।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए विकास कार्यों पर 2363.05 लाख रुपए, अमले पर 4849.90 लाख रुपए व कंटीजैंसी 288.70 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। जिसके अनुसार अलग-अलग विकास कार्यों सडक़ों, ड्रेनेज, स्लम इलाकों व अन्य विकास कार्यों के लिए राशी खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से बजट में विकास कार्यों के लिए रखे गए फंडों व सरकार की ओर से प्राप्त ग्रांट के साथ शहर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के सर्वपक्षीय विकास करवाए जाएंगे।


Share news