जालंधर ब्रीज: नगर निगम होशियारपुर की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए 7501.65 लाख रुपए का बजट पास किया गया है जो कि पिछले वर्ष के बजट से करीब 15 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी मेयर सुरिंदर कुमार ने डा. बी. आर. अंबेदकर मीटिंग हाल नगर निगम में बजट संबंधी आयोजित समूह पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन लता सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, निगम इंजीनियर कुलदीप सिंह, लेखाकार रजिंदर कुमार व नगर निगम के समूह अधिकारी व पार्षद बैठक में उपस्थित थे।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए विकास कार्यों पर 2363.05 लाख रुपए, अमले पर 4849.90 लाख रुपए व कंटीजैंसी 288.70 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। जिसके अनुसार अलग-अलग विकास कार्यों सडक़ों, ड्रेनेज, स्लम इलाकों व अन्य विकास कार्यों के लिए राशी खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से बजट में विकास कार्यों के लिए रखे गए फंडों व सरकार की ओर से प्राप्त ग्रांट के साथ शहर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के सर्वपक्षीय विकास करवाए जाएंगे।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी