April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

क्षेत्र में दोबारा पटरी पर आने लगीं व्यापारिक गतिविधियां

Share news

जालंधर ब्रीज:भारत सरकार द्वारा दी गईं हालिया रियायतों के कारण इस क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां दोबारा पटरी पर आ रही हैं। अब जब कुछ दुकाने पुनः खुलना प्रारंभ हो गईं हैं, हरियाणा के दुकानदारों ने इस अत्यंत आवश्यक राहत का स्वागत किया। इस राज्य के एक दुकानदार कुन्दन ने कहा कि लॉकडाऊन में प्राप्त रियायतों के कारण केवल ग्राहकों को ही नहीं, अपितु उन्हें भी राहत मिली है। कैथल के उमेश सीकरी इसी लिए प्रसन्न हैं कि कुछ दुकानें दोबारा खुलने जा रही हैं परन्तु उन्हें इस बात का भी थोड़ा डर है कि इससे कहीं महामारी का पासार और बढ़ न जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को सामाजिक-दूरी के नियम का अनुपालन करते रहना चाहिए।

‘प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज’ (पीएमजीकेवाई) के अंश के तौर पर सरकार द्वारा ग़रीब वृद्धजनों, जन-धन खातों की महिला लाभार्थियों व किसानों को निःशुल्क अनाज, गैस सिलिण्डर व नगद भुगतान भी प्रदान करवाए जा रहे हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 5 मई, 2020 तक डिजीटल भुगतान आधारभूत संरचना का उपयोग करते हुए ‘प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज’ (पीएमजीकेपी) के तहत लगभग 39 करोड़ निर्धन-जन को 34,800 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त हो चुकी है।

हरियाणा की महिला लाभार्थियों ने पुष्टि की कि उनके जन-धन खातों में धन प्राप्त हो गया है तथा उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया। अपने जन-धन खाते में समय पर धन जमा करवाने हेतु सरकार की सराहना करते हुए राज्य के गांव मसीह निवासी मन्जू देवी ने कहा कि उन्हें दूसरी किस्त प्राप्त हो गई है। इसी राज्य की दिनेश देवी ने बताया कि उनके खाते में प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत 500 रुपए जमा हो गए हैं। आशा देवी ने अपने खाते में राशि जमा होने की पुष्टि की।

 


Share news