February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा लोगों को राज्य में से नशों की बीमारी का सफाया करने के लिए पंजाब सरकार का साथ देने का न्योता

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा ज़िला लुधियाना के गाँव मंड्यिनी से कांग्रेस पार्टी की सरपंच गुरप्रीत कौर को अपने गाँव में नशों के विरुद्ध मुहिम शुरु करने के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि गुरप्रीत कौर अपने गाँव में नशों की समस्या को दूर करने के लिए काम करके दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।

धालीवाल ने सामाजिक बुराईयों के विरुद्ध उनके काम की सराहना करते हुये कहा कि चाहे कोई व्यक्ति किसी और राजनैतिक पार्टी का हो, जैसे कि गुरप्रीत कौर, जो कांग्रेस पार्टी से सम्बन्धित है, यदि वह समाज की बेहतरी के लिए सच्चे दिल से काम कर रहे हैं तो भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से उनको सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने पंचायतों को नशों की बीमारी को जड़ से खोदने के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा देते हुये कहा कि पंजाब सरकार गाँवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए हमेशा तत्पर है।

इस मौके पर विधायकों सरवजीत कौर माणूंके, हरदीप सिंह मुंडियां, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डा. के. एन. एस. कंग और अन्यों के साथ कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में से नशों की बीमारी को जड़ से ख़त्म करनं के लिए यत्नशील है और इस सामाजिक बुरायी के विरुद्ध पहले ही जंग जारी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है और पंजाब को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही लोगों के साथ किये कई चुनावी वायदे पूरे कर दिए हैं, जिनमें बिजली खपतकारों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, आम आदमी क्लीनिक, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ( आई. जी. आई.) एयरपोर्ट, नयी दिल्ली तक सरकारी वोलवो बस सेवा, सरकार बनने के पाँच महीनों के अंदर गैंगस्टरवाद के विरुद्ध जंग शामिल है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेहत और शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान दे रही है और लोगों की सुविधा के लिए दोनों विभागों के बजट में भी विस्तार किया है।

कैबिनेट मंत्री ने जन्माष्टमी के मौके पर शुभकामनाएँ भी दीं और लोगों को भगवान श्री कृष्ण की तरफ से दिखाऐ नेकी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी किया।

इस मौके पर डिप्टी कमिशनर लुधियाना सुरभी मलिक, एस. एस. पी. लुधियाना ग्रामीण हरजीत सिंह, एस. डी. एम. विकास हीरा के इलावा अन्य भी सीनियर अधिकारी मौजूद थे।


Share news