जालंधर ब्रीज: पंजाब के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने आज शाम जालंधर छावनी में राज्य सरकार की ‘सभी के लिए घर ’ योजना के अंतर्गत 63 लाभपातरियों को 77.65 लाख रुपए की राशी बाँटी। यह राशी सीधी गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के इन लाभपातरियों के खातो में जमा हो गई, जिससे वह अपने घर बना सकेंगे या पुराने घरों की मुरम्मत करवा सकेंगे।
जालंधर छावनी के खुरला किंगरा, खांबरा, बूटा पिंड और साबोवाल के लाभपातरियों को यह मदद करते हुए हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार हर जरूरतमंद की मदद के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने यह योजना गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के लिए है, जिसके अंतर्गत हर लाभपातरी को 1.75 लख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। आज इसी राशी की पहली और दूसरी किश्त के रूप में 63 लाभपातरियां को 77.65 लाख रुपए की राशी बाँटी गई है। इस अवसर पर काऊंसलर पवन कुमार और परमजीत कौर बागड़ी, नगर निगम जालंधर के ज्वाईंट कमिश्नर अमित सरीन भी उपस्थित थे।
More Stories
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने बसंत पर चाइना डोर के खिलाफ दी चेतावनी
मोदी सरकार ने भारत के सभी नागरिकों के सपने पूरे करने वाला बजट पेश किया:-राकेश राठौर
पी.एस.पी.सी.एल. के डिप्टी चीफ इंजीनियर और लाइनमैन को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों काबू