November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने दि श्री गुरु रविदास नगर दूध उत्पादक सहकारी सभा के 82 सदस्यों को बांटे 11 लाख रुपए के बोनस चैक

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने दि श्री गुरु रविदास नगर दूध उत्पादक सहकारी सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के दूध उत्पादक सदस्यों को बोनस के चैक बांट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अन्य दूध उत्पादक भी वेरका की सहकारी सोसायटियों से जुड़ कर इस तरह के लाभ प्राप्त करें। इस दौरान उनके साथ मेयर नगर निगम श्री सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मिल्क प्लांट होशियारपुर के जी.एम. अनिल सलारिया के नेतृत्व में मिल्क प्लांट की ओर से पिछले दो वर्ष के बोनस के अंतर्गत दूध उत्पादक सहकारी सभाओं के सदस्यों को 22,95,839 रुपए शुद्ध लाभ के रुप में बोनस के चैक सभा के उप नियमों के अनुसार दिए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत आज सभा के 82 सदस्यों को करीब 11 लाख रुपए के चैक बोनस के तौर पर देकर सम्मानित किया गया है।

ब्रम शंकर जिंपा ने इस दौरान दूध उत्पादकों को साफ सुथरा दूध पैदा कर वेरका दूध उत्पादक सहकारी सभा में देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट की ओर से दूध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है, जिससे भविष्य में और अधिक दूध उत्पादक वेरका के साथ जुड़ेंगे। मिल्क प्लांट होशियारपुर के मैनेजर नवतेज सिंह रियाड़ ने सोसायटीज के सदस्यों को साफ-सुथरा दूध पैदा करने के लाभ व तरीके साझे किए व सारा दूध अपनी सभा में डालने की अपील की। उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए वेरका कैटलफीड व मिनरल मिक्चर का प्रयोग करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि सभा में दूध ठंडा करने के लिए 1000 किलो क्षमता का बी.एम.सी लगा हुआ है व दूध की कलेक्शन आटोमैटिक सिस्टम से की जाती है।

इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में प्रधान देस राज, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, परमिंदर कुमार, नछत्तर सिंह, हनी, उप रजिस्ट्रार दविंदर कुमार, सहायक रजिस्ट्रार मलकीत राम, इंदरजीत सिंह, ओंकार सिंह के अलावा 150 दूध उत्पादकों ने भाग लिया।


Share news