November 15, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने मानवता मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों को भेंट की स्कूल वर्दी

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने मानवता मंदिर में आयोजित बैसाखी कार्यक्रम में शिरकत कर जहां लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी वहीं फकीर लाईब्रेरी चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दियां भी भेंट की। उन्होंने कहा कि एन.आर.आई.भटनागर परिवार की ओर से हर वर्ष स्कूल के बच्चों को गर्मियों व सर्दियों की वर्दियां भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि परमदयाल महाराज की कृपा व सत्संगियों की नेक कमाई से ट्रस्ट समाज कल्याण के कार्य कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परमदयाल महाराज का एक ही परम वाक्य था कि इंसान बनो। उन्होंने लोगों को दूरदृष्टि दी कि रुहानियत से पहले व्यक्ति का नेक इंसान बनना जरुरी है। इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा के काम में लगाने के लिए उत्साहित किया। इस मौके पर फकीर लाईब्रेरी ट्रस्ट के सचिव राणा रणवीर सिंह, दयाल कमल जी महाराज, आचार्य छोटे लाल जी, आचार्य बाबा भूपिंदर सिंह जी, आचार्य अहमानंद जी, आचार्य युधिष्ठर जी, आचार्य एल.के राव, आचार्य मोहनलाल विश्वकर्मा जी, आचार्य दिलबाग, कमला जी, आचार्य मनोज त्यागी जी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


Share news