
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और हर वार्ड की जरुरत को मुख्य रखते हुए वहां विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वे वार्ड नंबर 36 में 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी व पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वार्ड में सीवरेज के काम के बाद गलियों के निर्माण कार्य की काफी लंबे समय से मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड में अन्य जरुरी कार्य भी पहल के आधार पर करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राजनीति से ऊपर उठकर विकास करने में विश्वास रखती है और पूरे शहर में इसी सोच के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की धर्मशाला में होने वाले विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर वार्ड के पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी ने वार्ड में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एडवोकेट अमरजोत सैनी, चंदन लक्की, बृज मट्टू के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
ठेकेदार से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर गिरफ्तार
समाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रसार के लिए बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान
प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर विपक्ष की आवाज दबाने की शर्मनाक कोशिश है: बलबीर सिंह सिद्धू