September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सरकारी आई टी आई, मेहर चंद जालंधर के कैडेटस ने मनाया एन सी सी दिवस

Share news

जालंधर ब्रीज: 2 पंजाब बटालियन एन सी सी जालंधर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी के दिशा निर्देश अनुसार आज सरकारी आई टी आई, मेहर चंद, जालंधर में कैडेटस ने एन सी की दिवस मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। सभी कैडेटस ने संस्था के ए एन ओ लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में वातावरण को स्वच्छ रखने व नशों से दूर रहने का प्रण लेते हुए, इसी संदेश के साथ एक जागरूकता रैली निकाली।

रैली के समापन पर जोश से लबरेज़ सभी कैडेटस ने संस्था में मौजूद विभिन्न पानी के स्रोत स्वच्छ करने हेतु उन्हें साफ़ किया। सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर्स के साथ कैडेटस ने संस्था के इर्द गिर्द मौजूद दीन व गरीब परिवरों को सर्द ऋतु में भीषण सर्दी से बचाने हेतु गर्म वस्त्रों का दान किया। इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें खूब शुभ आशीष प्राप्त हुए।

एन सी सी दिवस सेलिब्रेशन को आगे बढ़ाते हुए संस्था के प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह द्वारा सीएटीसी 29 व 30 में भाग लेने वाले कैडेटस को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट बांटे गए। अंडर ऑफिसर सम्यक ने डिबेट में गोल्ड व वॉलीबाल में सिल्वर मेडल जीता। अंडर ऑफिसर कुंदन व कैडेट मोहित ने उरी हमले पर चित्रित स्किट में पुस्कार जीता।

कैडेट नरिंदर ने भी सोलो सॉन्ग व स्किट में अपनी कला से सर्टिफिकेट जीते। संस्था के प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह ने कैडेटस को आगे भी इसी तरह संस्था का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित किया


Share news